BLW के ऑनलाइन वेंडर मीट में 85 सप्लायर्स ने लिया हिस्सा, इलेक्ट्रिक लोको आइटम्स डेवेलप करने पर जोर

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक एके राठौर के मार्गदर्शन में मंगलवार को BLW में ऑनलाइन वेण्डर मीट का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 85 आपूर्तिकर्ताओं ने भाग लिया I वेण्डर मीट का मुख्य उद्देश्य डीजल लोको के वेण्डरों को इलेक्ट्रिक लोको के आइटम विकसित एवं आपूर्ति करने के लिए प्रेरित करना था I 

उप मुख्य सामग्री प्रबन्धक/डिपो अंकित सक्सेना द्वारा आपूर्तिकर्ताओ को बरेका भंडार विभाग की क्रय प्रक्रिया से संबंधित विशेष बिंदुओं को स्पष्ट किया गया । इसमें ईएमडी एवं एसडी से संबंधित नियम, मेक इन इंडिया पॉलिसी, एलसी के माध्यम से भुगतान, आपूर्ति मोबाइल ऐप, ई रिवर्स ऑक्शन, एलडी से संबंधित विषयों को मुख्य तौर से सांझा किया गया।

साथ ही उन इलेक्ट्रिक लोको आइटम की चर्चा की गई जिनके आपूर्तिकर्ता कम है। उप मुख्य अभिकल्पक इंजीनियर अंगद तिवारी द्वारा वेंडर रजिस्ट्रेशन, प्रोटोटाइप अप्रूवल एवं वेंडर अप्रूवल की प्रक्रिया विस्तार से समझाई गई। साथ ही U-VAM पोर्टल एवं बरेका की ऑनलाइन आइटम गेलरी के बारे मे बताया। 

इसके बाद प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक एके राठौर ने सभी उद्योग प्रतिनिधियों को ‘मेक इन इंडिया पॉलिसी’ के अंतर्गत लाभ लेने और इलेक्ट्रिक लोको के आइटम विकसित एवं आपूर्ति करने के लिए प्रोत्साहित किया | इसी क्रम में अंत में आपूर्तिकर्ताओ द्वारा पूछे गये सवालों के उत्तर देते हुए मीट का सफल समापन किया गया।

Share this story