होमगार्ड्स भर्ती में अब नहीं चलेगी किसी की “पर्ची”, बरती जाएगी पूरी पारदर्शिता : धर्मवीर प्रजापति
होमगार्ड्स व नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने किया शुभारंभ
औरैया, 03 जनवरी (हि. स.)। औरैया शहर में स्थित बीबीएस स्मृति विद्या पीठ में शनिवार को भव्य रूप से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिनका तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि होमगार्ड्स व नागरिक सुरक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
मुख्य अतिथि मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे गुणवत्ता-परक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को समय दें और अच्छे संस्कार प्रदान करें।
उन्होंने होमगार्ड्स भर्ती प्रक्रिया को लेकर कहा कि इसमें पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब किसी की “पर्ची” नहीं चलेगी, बल्कि योग्य अभ्यर्थियों को ही अवसर मिलेगा, चाहे वह गरीब, मजदूर या श्रमिक वर्ग से ही क्यों न हो। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार इस पर गंभीरता से कार्य कर रही है और जनता समय आने पर जवाब देगी।
कार्यक्रम से पूर्व भाजयुमो प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा एवं विद्यालय प्रबंधक गौरव भूषण शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा पपेट डांस, वृक्ष संरक्षण पर नाटक, वारियर डांस, एनिमल एक्ट, भ्रूण हत्या पर नाट्य प्रस्तुति, नवहन नृत्य, कंटारा डांस सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, इसके बाद छोटे बच्चों ने शिव वंदना नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य रमनीक कौर, विद्यालय का समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
हिंदुस्थान समाचार / सुनील कुमार
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

