हमारी सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पर काम किया - भूपेंद्र चौधरी
मऊ, 30 मई (हि. स )। एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में गुरुवार को केंद्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बागी नेता भरत भईया को दर्जन भर कार्यकर्ताओं के साथ घर वापसी करवाते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाया, साथ ही उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मधुबन भारत और दर्जन भर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के विकास यात्रा में शामिल हुए हैं उनका स्वागत और अभिनंदन है। उनके आगमन से इस लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर को मजबूती मिलेगी।
अंतिम चरण का मतदान होना है और मोदी के नेतृत्व में सरकार ने के 10 साल के काम काज के लेखा जोखा लेकर जनता के बीच में है। विपक्ष के लोग नकारात्मक एजेंडा चलाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन प्रदेश और देश की जनता सब जानती है।
सपा लंबे समय तक राज में रही है। 2004 से 2014 तक UPA की सरकार केंद्र में रही है और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहे हैं। पूरा मंत्रिमण्डल भ्रष्टाचार में डूबा था। सपा के शासन में अराजकता थी पूरा प्रदेश दंगाइयों के हवाले थी और सरकार दंगाइयों के समर्थन में थी। 2017 के बाद योगी जी के नेतृत्व में सरकार ने शिक्षा सुरक्षा बिजली पानी स्वस्थ सड़क पर काम किया है।
पिछली सरकारों में वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया हुआ करते थे लेकिन हमारी सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पर काम किया है। जिससे बड़ी संख्या में रोजगार और निवेश मिला है। प्रदेश सहित कौशिक की जनता ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री जी का जो संकल्प है 400 पार का उसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा एक विचारधारा है और सभी मिलकर काम कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / वेद नारायण/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।