सोनभद्र में आकशीय बिजली से झुलसी दो चचेरी बहनें, एक की मौत
सोनभद्र , 31 जुलाई (हि.स.)। विंढमगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर में खेत में धान की रोपाई करते समय आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो चचेरी बहन गंभीर रूप से झुलस गई जिसमें से एक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जोरूखाड़ गांव निवासी गणेश की पुत्री रीता (19) और नरेश की (21) पुत्री सुनीता अपने परिजनों के साथ गांव से एक किलोमीटर दूर खेत पर धान रोपाई का कार्य कर रही थीं। राेपाई के दाैरान तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में आकर दोनों चचेरी बहनें रीता और सुनीता गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद परिजन व जोरूखाड़ के ग्राम प्रधान विमल यादव दोनो को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी ले गए, जहां डाॅक्टर ने रीता को मृत घोषित कर दिया और सुनीता का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।