सूरतगंज ब्लॉक के ग्रामीणाें को बाढ़ से बचाव की जानकारी दी
बाराबंकी, 25 जुलाई(हि.स.)। बाराबंकी जिले के रामनगर में सूरतगंज ब्लॉक के तराई इलाकों में रहने वाले लोगों को बाढ़ से बचाव के बारे में बताया गया। सरयू नदी किनारे बसे कोरियन पुरवां समेत कई गांवों में बाढ़ के लक्षण दिखायी पड़े हैं। नदी के किनारे ग्रामीणों को इकट्ठा कर रामनगर कोतवाल रत्नेश पांडेय ने बताया कि जब नदी का पानी गाँवों की ओर बढ़े तो खतरा जानकर ऊँचे स्थानों पर चले जाएं।
उन्होंने बताया कि घर गृहस्थी का सामान घर के अंदर पड़े सख्त स्थान पर रखें ताकि सामान पानी से भीगने नहीं पाये। प्रशासन को सूचना दें कि जिससे वह मदद के लिए आपके पास आ सके। राजस्व, पुलिस, ब्लॉक, स्वास्थ्य सहित ग्राम प्रधान आपकी सुरक्षा में दिन-रात लगे हैं। बाढ़ आने पर घबराए नहीं, बस सतर्कता बरतें।
इस अवसर पर ग्रामीणों से लेखपाल नूर मोहम्मद, अविनाश सिंह व प्रधान सुशील यादव ने समस्याओं से निपटने को लेकर चर्चा की। कार्यक्रम में ग्रामीण लोगों ने अपनी बातों को रखते हुए बाढ़ के वक्त भोजन के संकट का विषय उठाया। जिस पर प्रधान ने कहा कि आपके लिए भोजन की व्यवस्था करायी जायेगी। आपकी जिंदगी महत्वपूर्ण है, उसे सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।