सीतापुर : तालाब की जमीन पर बने अवैध प्लॉट पर चला बुलडाेजर
सीतापुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र में मंगलवार काे छह बीघा सरकारी तालाब की भूमि पर कब्जा कर अवैध प्लाटिंग किए जाने का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व विभाग ने अवैध प्लाॅटाें पर बुलडोजर चलाकर भूमि काे कब्जा मुक्त कराया।
तहसीलदार सदर अतुल सेन ने बताया कि जांच में पता चला कि शमां खान और उनके पति लल्लन खां ने तालाब की जमीन को कब्जा कर लिया। भूमि को समतल कर अवैध रूप से प्लाटिंग करते हुए बिक्री की तैयारी की जा रही थी। पैमाइश कराई गई, जिसमें स्पष्ट हुआ कि लगभग छह बीघा क्षेत्रफल का तालाब पूरी तरह कब्जे में था। इसकी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी गई और उनके आदेश पर मंगलवार को बुलडोजर चलाकर भराव, बनाए गए रास्ते और विकसित किए जा रहे अवैध प्लाटों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा और बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
तहसीलदार अतुल सेन ने बताया कि इससे पहले सोमवार को खैराबाद -बिसवां मार्ग पर अवैध रूप से बसाई जा रही कालोनी पर बुलडोजर कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि सरकारी तालाब और अन्य सार्वजनिक भूमि पर किसी भी तरह का कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन की इस निर्णायक कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने भी संतोष व्यक्त किया और कहा कि ऐसी सार्वजनिक संपत्तियों को अतिक्रमण से मुक्त कराना बेहद आवश्यक है। --------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

