सीतापुर के सभी विकास खण्डों में बनेंगे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

WhatsApp Channel Join Now
सीतापुर के सभी विकास खण्डों में बनेंगे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स


सीतापुर, 01 जनवरी (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को गति देने और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजागणपति आर0 की पहल पर जनपद के समस्त विकास खण्डों में मिनी शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनवाये जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक विकास खण्ड में दो-दो कुल 38 मिनी शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि इन शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण ग्राम निधि, क्षेत्रनिधि एवं पी0पी0पी0 (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के माध्यम से कराया जाएगा। सभी खण्ड विकास अधिकारियों को इसके लिए भूमि चिन्हांकन कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। अब तक 27 मिनी शॉपिंग कॉम्पलेक्स के निर्माण हेतु भूमि का चिन्हीकरण किया जा चुका है, जिनकी स्वीकृति की प्रक्रिया प्रगति पर है। शेष स्थलों पर भी शीघ्र भूमि चिन्हांकन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।

डीएम राजागणपति आर0 ने गुरुवार को बताया कि मिनी शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे व्यापारियों, दुकानदारों एवं नवयुवकों को व्यवसाय के लिए बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध होगा। इससे न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, बल्कि ग्रामीण जनता को भी खरीदारी व अन्य सुविधाएं अपने ही क्षेत्र में मिल सकेंगी।

उन्होंने यह भी बताया कि इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार होगा और समग्र रूप से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

Share this story