सीतापुर : एसपी आवास मार्ग से जीआईसी चौराहे तक चला बुलडोजर

WhatsApp Channel Join Now
सीतापुर : एसपी आवास मार्ग से जीआईसी चौराहे तक चला बुलडोजर


सीतापुर : एसपी आवास मार्ग से जीआईसी चौराहे तक चला बुलडोजर


सीतापुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने, चौराहों के सौंदर्याकरण और अवैध कब्जों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से प्रशासन ने रविवार पांच बजे सख्त अभियान चलाया। एसपी आवास मार्ग से जीआईसी चौराहे तक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया गया। यह कार्रवाई पूर्व में जारी नोटिस और निर्धारित समयावधि समाप्त होने के बाद की गई, जिससे अतिक्रमणकारियों को पहले ही चेतावनी दी जा चुकी थी।

अभियान का नेतृत्व एसडीएम सदर धामिनी और तहसीलदार सदर अतुल सेन सिंह ने किया। उनके साथ नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग और पुलिस बल की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही। कार्रवाई के दौरान दुकानों के बाहर लगे टीनशेड, अस्थायी ढांचे तथा सड़क और फुटपाथ पर किए गए पक्के अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया।

सड़क पर कब्जा करके लोग खड़ी कर रहे थे गाड़ियां

एसपी आवास मार्ग और जीआईसी चौराहा शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शामिल हैं। लंबे समय से अतिक्रमण के कारण यहां जाम की गंभीर समस्या बनी हुई थी, जिससे आम नागरिकों, स्कूली बच्चों और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस मार्ग में कई जगह पर लोगों ने अवैध रूप से निर्माण करा कर अपने वाहनों को खड़ा कर रहे थे, इसकी शिकायत भी राहगीरों ने प्रशासन से की थी।सड़क चौड़ीकरण की योजना के तहत पहले ही दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने का अवसर दिया गया था।

कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों में नाराजगी देखी गई, लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कदम पूरी तरह जनहित में है। एसडीएम सदर धामिनी ने बताया कि अवैध अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी शहर के अन्य क्षेत्रों में इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी ने बताया कि अवैध के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण से बचें, ताकि शहर को सुंदर, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

Share this story