सिद्ध पीठ हथियाराम मठ में दर्शन पूजन करेंगे डा. मोहन भागवत

सिद्ध पीठ हथियाराम मठ में दर्शन पूजन करेंगे डा. मोहन भागवत
WhatsApp Channel Join Now
सिद्ध पीठ हथियाराम मठ में दर्शन पूजन करेंगे डा. मोहन भागवत


गाज़ीपुर, 30 जून (हि. स) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में स्थित सिद्ध पीठ हथियाराम मठ पर सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन राव भागवत पहुंचेंगे जहां वह सिद्ध पीठ स्थित बुढ़िया माई के पूजन और दर्शन करेंगे। यह लगातार तीसरा वर्ष है जब सरसंघचालक हथियाराम मठ में पहुंच रहे हैं।

बताते चलें कि इससे पहले सरसंघचालक 2022 और 2023 में भी सिद्धपीठ पर आ चुके हैं । मोहन भागवत पहली बार सिद्ध पीठ हथियाराम मठ में 2022 में आए थे और इस मठ काफी प्रभावित हुए उसके बाद उनकी आस्था इस कदर इस सिद्धपीठ से जुड़ी कि अगले वर्ष 2023 में भी वह यहां पहुंचे और रात्रि प्रवास भी किया।

अब सरसंघचालक सोमवार को फिर इस सिद्धपीठ पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह सिद्धपीठ स्थित वृद्धांबिका देवी बुढ़िया माई का दर्शन पूजन के साथ ही महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी का भी आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ संघ के राष्ट्रीय स्तर के तमाम पदाधिकारी व स्वयंसेवक भी उपस्थित रहेंगे

हिन्दुस्थान समाचार / वेद नारायण/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story