सब्जी विक्रेता की सड़क हादसे में मौत
जौनपुर, 02 जून (हि.स.)। मछलीशहर कोतवाली थाना अंतर्गत रायबरेली हाइवे पर स्थित ग्राम परसुपुर के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। रविवार को सुबह घटना को अंजाम देकर चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नगर के सादिकगंज मोहल्ला निवासी मोहम्मद असलम(41) वर्ष पुत्र मोहम्मद अशरफ मुगराबादशाहपुर मंडी में आढ़ती हैं। रविवार भोर में रेनकोट पहनकर अपनी बाइक सीडी डीलक्स से मुंगरा बादशाहपुर मंडी जा रहे थे। हाइवे पर स्थित ग्राम परसुपुर पहुंचे ही थे कि अचानक तेज़ गति से विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और हाईवे एंबुलेंस की सहायता से घायल को सीएससी मछलीशहर लेकर आए। जहां पर चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई आफताब आलम की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उक्त की मौत की जानकारी होते ही घर पर कोहराम मच गया है। लोगों की भारी भीड़ कोतवाली में जमा हो गई।
मामले के बाबत प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह का कहना है कि मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात चार पहिया वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।