सड़क हादसे में कार सवार दंपति की मौत
मैनपुरी, 31 जुलाई (हि.स.)। जनपद में थाना कुरावली क्षेत्र में कार सवार दंपति ट्रक की टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त कार में फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर कार में फंसे घायल दंपति को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम कार्यवाही के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक कुरावली धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि बुधवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड पर गंगा जमुनी गांव के पास कार और ट्रक की टक्कर हाे गई। हादसे में कार सवार दंपति विवेक और राधा की मौत हाे गई है। शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक विवेक शाक्य मैनपुरी जनपद के बेवर में कपड़ा व्यापारी थे और वह अपनी पत्नी राधा के साथ दिल्ली में गारमेंट्स की खरीददारी करने गए थे। आज सुबह दिल्ली से लौटते समय हुए हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है। मृतक दंपति के दो छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचित कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/कल्पना
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित सिंह / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।