संविधान से टकराने वालों को सत्ता से करें दूर : सांसद राकेश राठौर

WhatsApp Channel Join Now
संविधान से टकराने वालों को सत्ता से करें दूर : सांसद राकेश राठौर


संविधान से टकराने वालों को सत्ता से करें दूर : सांसद राकेश राठौर


सीतापुर,04 जनवरी (हि.स.)। सेवता विधानसभा क्षेत्र के गोलोक कोड़र में रविवार को आयोजित तीन जनसभाओं में संविधान, रोजगार और सामाजिक सौहार्द का मुद्दा गूंजता रहा। आजाद नगर, अंबेडकर नगर और जंगल टपरी में हुई सभाओं में सांसद राकेश राठौर ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जातीय विद्वेष, धार्मिक उन्माद और नफरत की राजनीति ने जनता का भविष्य अंधेरे में धकेल दिया है।

उन्होंने कहा कि आपके बीच के कुछ नेता विकास के नाम पर केवल कोठियां बनाने की राजनीति करते रहे हैं। ऐसे लोग गांजर क्षेत्र की तकदीर नहीं बदल सकते। राठौर ने जनता से आह्वान किया कि नफरत, पिछड़ेपन के जिम्मेदार और संविधान से टकराने वालों को सत्ता से हटाने का समय आ गया है।

इस अवसर पर डॉ. बृजबिहारी ने गांजर को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि तभी इस इलाके का वास्तविक विकास संभव हो सकेगा। कार्यक्रम के संयोजक शशांक राठौर ने कहा कि सेवता विधानसभा का विकास तभी होगा जब नेतृत्व सही हाथों में जाएगा और थाना, तहसील व ब्लॉक स्तर पर हो रही लूट पर अंकुश लगेगा।

सांसद राकेश राठौर ने 24 जनवरी को रेऊसा में होने वाले “संविधान बचाओ संवाद” कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। इस दौरान राजकुमार चौरसिया, महेश यादव, कांशीराम भार्गव सहित कई वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

Share this story