संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकती मिली विवाहिता

WhatsApp Channel Join Now
संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकती मिली विवाहिता


संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकती मिली विवाहिता


अमेठी, 10 दिसम्बर (हि.स.)। अमेठी जनपद अंतर्गत मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के चक दोहरी गांव में बुधवार की शाम एक विवाहिता गुलशन (23) पत्नी मोहम्मद रियाज की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे लटकता शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा–तफरी मच गई।

बताते हैं कि कमरे में अंदर से कुंडी बंद थी। जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकली, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर झांका। अंदर का दृश्य देख उनके होश उड़ गए। हादसे की सूचना तत्काल पुलिस और मायके पक्ष को दी गई। गुलशन की शादी करीब चार वर्ष पूर्व हुई थी। उसका मायका फतवा रसूलपुर, ज्ञानगंज (प्रयागराज) में है। घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग भी पहुंचने लगे। वहीं, मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सिंह ने मामले की बारीकी से जांच की। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट किया जा सकेगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। साथ ही घटना के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही या दबाव की स्थिति सामने आने पर उचित कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

Share this story