श्रीगुरु तेग बहादर साहिब का संघ कार्यालय में हर वर्ष मनेगा शहीदी समारोह

WhatsApp Channel Join Now
श्रीगुरु तेग बहादर साहिब का संघ कार्यालय में हर वर्ष मनेगा शहीदी समारोह


- समीक्षा बैठक में सिख समाज ने संघ के प्रांत प्रचारक कौशलजी को स्मृति चिन्ह, शाल भेंट किया

अयोध्या, 05 दिसम्बर(हि.स.)। सिख समाज के नवें गुरु श्रीगुरु तेग बहादर साहिब का 350वां शहीदी शताब्दी समारोह आयोजन स्थल संघ कार्यालय साकेत निलयम के सफल आयोजन की शुक्रवार को समीक्षा बैठक गुरुद्वारा नजरबाग में हुई। इस अवसर पर सभी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशलजी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

सिख समाज ने इस अवसर प्रांत प्रचारक कौशल को श्रीराम लला का स्मृति चिन्ह, शाल भेंट किया। बैठक में सभी ने शहीदी शताब्दी समारोह को इसी स्थान पर हर वर्ष और भव्य रुप से करने का निर्णय लिया, साथ ही श्रीगुरु तेग बहादर साहिब सेवा समिति, अयोध्या की सक्रिय समिति बनाने का भी विचार किया गया I

इस अवसर पर संघ महानगर प्रचारक सुदीप, संघ प्रांत सम्पर्क प्रमुख गंगा सिंह, महानगर सह सम्पर्क प्रमुख रवि दास, नजरबाग गुरुद्वारा के निशु, अवधेश वर्मा, सरदार तेजिंदर पाल सिंह, सरदार सतवीर सिंह, गुरमीत सिंह, सरदार जसवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, ऋषि सिंह, सरदार दिलदार सिंह, पवन पांडेय सहित श्रीगुरु तेगबहादर साहिब सेवा समिति से जुड़े सभी लोग उपस्थित रहे I

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

Share this story