शीतकालीन सत्र में होगी राष्ट्रगीत वंदेमातरम पर चर्चा
लखनऊ,19 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान मण्डल का शीतकालीन सत्र आज से शीतकालीन सत्र आज से प्रारम्भ हो रहा है। शीतकालीन सत्र 24 दिसम्बर तक चलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को कहा कि शीतकालीन सत्र में सदस्यों को सदन में अपने मुद्दों को उठाने उत्तर प्रदेश की जनता के हित में व विकास की दृष्टि से विधायी कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए यह सत्र महत्वपूर्ण होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि वंदेमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण चर्चा और वंदेमातरम के रचयिता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक अवसर उत्तर प्रदेश विधान मण्डल के सामने होगा। उत्तर प्रदेश स्थापना का दिवस और वंदेमातरम को भारत के संविधान के अनुसार मान्यता प्राप्त होने का नोटिफिकेशन एक ही तिथि है। इसकी चर्चा यहां सत्र में होगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार प्रत्येक मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। सरकार विकास के मुद्दे पर सकरात्मक चर्चा के लिए तैयार है। कफ सीरफ मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही प्रारम्भ की है। अब तक काफी बड़े पैमाने पर अवैध तस्करी के प्रकरण को पकड़ा गया है। व्यापक गिरफतारी हुई है। हर माफिया के संबंध सपा से रहे हैं। इस मुद्दे पर जवाब दिया जायेगा। उनके संबंध सपा से जुड़े सामने आये हैं। सपा अपने कार्य के अनुरूप बदनाम हो चुकी है। इस पूरे मामले में उसकी संलिप्ता आयेगी। एसआईटी इसकी जांच कर रही है। सपा प्रमुख की फोटो उन माफियाओं के साथ है तो स्वाभाविक रूप से अवैध लेनदेन में इनकी संलिप्ता सामने आयेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

