शासन से औरैया पहुंचे नोडल अधिकारी ने विकास कार्यों व योजनाओं की समीक्षा की
औरैया, 02 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश सचिवालय प्रशासन के सचिव व औरैया जिले नोडल अधिकारी गुर्राला श्रीनिवासुलू ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में शुक्रवार को विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं जनहितकारी योजनाओं का संचालन पूरी ईमानदारी और क्षमता के साथ करते हुए अधिकाधिक पात्रों का चयन कर उन्हें लाभान्वित कराया जाए।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर आवेदन अनावश्यक रूप से लंबित न रखे जाए। निरस्त आवेदनों में कारण स्पष्ट रूप से अंकित किया जाए। विभागीय अधिकारी प्राप्त लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण कराते हुए साप्ताहिक समीक्षा सुनिश्चित करें। लाभान्वितों का विवरण लिखित रूप में प्रस्तुत करें। समीक्षा के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण, ऊर्जा, कृषि, ग्रामीण विकास, चिकित्सा, पंचायती राज, शिक्षा, पशुपालन, पेंशन, मत्स्य, श्रम, समाज कल्याण एवं सहकारिता विभागों की योजनाओं की प्रगति जानी गई। शेष कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। लोक शिकायतों के निस्तारण में स्थलीय निरीक्षण, संवाद और गुणवत्ता पर विशेष बल दिया गया। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग, नहर व नलकूप विभाग को निर्देशित किया गया कि अवशेष कार्यों को युद्ध स्तर पर मानक एवं गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने निर्देशों के अनुपालन का आश्वासन दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

