शराबी ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी
जौनपुर,18 मई (हि.स.)। सरायख्खाजा थाना क्षेत्र स्थित लपरी गांव निवासी महेंद्र कुमार (48) ने पारिवारिक कलह से तंग होकर शनिवार की सुबह मेहरावां रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जीआरपी से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, महेन्द्र कुमार शराब का आदी था, जिसको लेकर परिवार में अक्सर विवाद होता था। शुक्रवार की देर रात में पत्नी से झगड़ा हुआ और वह नाराज़ हो कर रात में ही घर से गायब हो गया। शनिवार की सुबह मेहरावां रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर उसने जान दे दी।
रेलवे स्टेशन कर्मचारियों से मिली जानकारी पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।