वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों में रोष, जरूरी कार्य बाधित
कुशीनगर, 12 जुलाई (हि.स.)।
नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वित्तीय कार्य 15 दिवस से बाधित हैं, जिससे कर्मचारियों के वेतन सहित दूसरे जरूरी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। यह स्थिति अधिशासी अधिकारी के अन्यत्र स्थानांतरण से हुई है। शासन ने नए अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति नहीं की है। अस्थायी रूप से भी किसी अन्य अधिकारी को चार्ज न मिलने से विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्र, संशाेधन, गृहकर, जलकर आदि जरूरी कार्यों से आए लोग वापस लौटा दिए जा रहे हैं। वेतन नहीं मिलने से संविदा कर्मचारियों में रोष है।
नगर निकाय निदेशालय के निदेशक डॉ.नितिन बंसल ने 29 जून को कार्यालय ज्ञाप जारी कर अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र का स्थानांतरण बरेली जनपद के फरीदपुर कर दिया और तत्काल कार्यमुक्त करते हुए नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया। नए अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति का आदेश अभी नहीं आया है और न ही जिलाधिकारी ने अस्थायी रूप से किसी अन्य अधिकारी को अस्थायी रूप से कार्यभार देखने का आदेश दिया। ऐसे में नगरपालिका के जरूरी कार्य प्रभावित हैं। वेतन न मिलने से संविदा पर कार्यरत सफाई कर्मचारी रोष में हैं। जिससे सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। बारिश के मौसम में आकस्मिक रूप से कराए जाने वाले कार्य भी प्रभावित हैं। बीआरसी परिसर में इंटरलॉकिंग, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में प्रसाधन, मरम्मत, रंग-रोगन के कार्य ठप हैं। बरसात के मौसम में जल निकासी व्यवस्था के लिए चल रहा नाला निर्माण कार्य भी कई जगहाें पर रुक गया है। नगरपालिका अध्यक्ष किरण राकेश जायसवाल ने बताया कि 15 दिन पूर्व ईओ का स्थानांतरण बरेली जनपद हो गया। नए अधिकारी की नियुक्ति न होने से वित्तीय समस्या खड़ी है। वेतन नहीं मिलने से संविदा कर्मचारी कार्य से मुंह मोड़ रहे हैं।
इस हालात से शासन-प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल गुप्ता / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।