विश्वकर्मा समाज के सक्रिय राजनीति में न होने से विकास की गति धीमी : हंसराज विश्वकर्मा

विश्वकर्मा समाज के सक्रिय राजनीति में न होने से विकास की गति धीमी : हंसराज विश्वकर्मा
WhatsApp Channel Join Now
विश्वकर्मा समाज के सक्रिय राजनीति में न होने से विकास की गति धीमी : हंसराज विश्वकर्मा


प्रयागराज, 24 दिसम्बर (हि.स.)। विश्वकर्मा समाज प्रयागराज द्वारा उत्तर प्रदेश विधान मण्डल में विधान परिषद सदस्य व वाराणसी जिले के तीसरी बार मनोनीत जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि जब तक विश्वकर्मा समाज सक्रिय राजनीति में नहीं आएगा विकास की गति धीमी रहेगी।

विश्वकर्मा सम्मान समारोह

जिला पंचायत सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा को 51 किलो की माला व चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। स्वागत से अभिभूत एमएलसी ने आयोजकों का आभार प्रकट करने के साथ ही विश्वकर्मा समाज को संगठित रहने व राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा ग्लोबल कमला हॉस्पिटल नैनी, डॉ बिन्दू विश्वकर्मा विनीता हास्पिटल फाफामऊ एवं सह संयोजक अरविन्द विश्वकर्मा जिला पंचायत सदस्य तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आरएन विश्वकर्मा, अशोक कुमार विश्वकर्मा, डॉ विनीता विश्वकर्मा, डॉ कीर्ति विश्वकर्मा, डॉ राजेश विश्वकर्मा, डॉ संतोष विश्वकर्मा, डॉ अजय विश्वकर्मा ने अपने विचार प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम संरक्षक रमाकांत शर्मा एडवोकेट एवं अध्यक्षता कर रहे अरविंद कुमार शर्मा एडवोकेट हाईकोर्ट को सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश शर्मा तथा राम मूरत विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वेद प्रकाश शर्मा, राम मूरत विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, आकाश विश्वकर्मा, फूलचंद विश्वकर्मा, रवि शर्मा, राहुल विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, हिमांशु विश्वकर्मा, विकास विश्वकर्मा आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्या कान्त/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story