विश्व कल्याण के लिए हिन्दू समाज की एकजुटता अनिवार्य : अनिल कुमार

WhatsApp Channel Join Now
विश्व कल्याण के लिए हिन्दू समाज की एकजुटता अनिवार्य : अनिल कुमार


विश्व कल्याण के लिए हिन्दू समाज की एकजुटता अनिवार्य : अनिल कुमार


सुलतानपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार ने कहा कि विश्व के समग्र कल्याण और मानवता की रक्षा का मार्ग हिन्दू समाज की एकता और जागरूकता से ही होकर गुजरता है । हिन्दू समाज को तोड़ने की चल रही साजिशों को लेकर भी आगाह किया। उन्होंने कहा कि समाज को ऐसे प्रयासों के प्रति सजग रहना होगा और भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं की रक्षा में संगठित होकर आगे आना होगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को जिले के बाँसी न्याय पंचायत में सकल हिन्दू समाज की ओर से एक भव्य और विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में जिले सहित आस-पास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में हिन्दू समुदाय के लोगों ने पहुंचकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

मुख्य वक्ता अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दू समाज का संगठित और जागृत रहना आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए हिन्दू महाकुंभ का उल्लेख करते हुए बताया कि इस धार्मिक आयोजन में लगभग 64 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर दुनिया को आध्यात्मिक चेतना का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह आस्था और संगठन शक्ति का अद्भुत उदाहरण है। सम्मेलन के दौरान मंच से लेकर पंडाल तक उत्साह का माहौल रहा। विभिन्न ग्राम सभाओं से आए हजारों लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाकर कार्यक्रम स्थल को ऊर्जा से भर दिया। आयोजन को सफल बनाने में स्वयंसेवकों और स्थानीय नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वही कार्यक्रम का समापन विधि-विधान के साथ भारत माता की आरती के माध्यम से किया गया। उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक रूप से राष्ट्र और समाज की उन्नति की कामना की। विशेष रूप से विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश , रूपेश सिंह, विभाग कार्यवाहक नवीन जी, जिला प्रचारक आशीष , क्रांति सिंह, कमलेंद्र सिंह पिंटू, हनुमान शर्मा, राघवेंद्र पांडे, राजकुमार पांडे, संजय यादव, प्रवीण अग्रवाल सहित अनेक सम्मानित लोग और संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त

Share this story