विधायक डॉ नीलकंठ ने कज्जाकपुरा फ्लाईओवर का नामकरण लाटभैरव किये जाने का दिया सुझाव

WhatsApp Channel Join Now
विधायक डॉ नीलकंठ ने कज्जाकपुरा फ्लाईओवर का नामकरण लाटभैरव किये जाने का दिया सुझाव


—फ्लाईओवर का किया निरीक्षण,शेष कार्यो को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर पूरा करने का निर्देश

वाराणसी,08 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने सोमवार शाम निर्माणाधीन कज्जाकपुरा फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद सेतु निगम एवं पीडब्ल्यूडी के अभियंता को शेष कार्यों को शीघ्र पूरा कराए जाने हेतु निर्देशित किया।

विधायक ने कहा कि काशीवासियों के साथ ही अगल-बगल के जनपदों के लोगों के लिए भी यह फ्लाईओवर बहुप्रतीक्षित है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर इस कज्जाकपुरा फ्लाईओवर का नामकरण जनभावना के अनुरूप लाटभैरव पर किये जाने के लिए भी सुझाव दिए। उन्होंने फ्लाईओवर के ऊपर प्रकाश व्यवस्था के लिए लाइटिंग आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने पर जोर देते हुए शेष कार्य को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर शीघ्र पूरा कराए जाने पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों के साथ ही अधिकारी एवं अभियंता भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story