विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में मेधावी सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में मेधावी सम्मानित


विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में मेधावी सम्मानित


सीतापुर,20 दिसंबर (हि.स.)। विकासखंड कसमंडा के कंपोजिट विद्यालय दाउदपुर में ब्लॉक संसाधन केंद्र की ओर से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

इस प्रतियोगिता में 47 जूनियर व कंपोजिट विद्यालयों से चयनित तीन-तीन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों सहित कुल 123 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा के उपरांत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 25 विद्यार्थियों का चयन किया गया, जिन्हें पांच समूहों में विभाजित कर 10 विद्यार्थियों को विशेष रूप से चयनित किया गया।

श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं साइंस किट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अजय गुप्त मौर्य, एआरपी कुलदीप जायसवाल, अभिताब दुबे, रितु मिश्रा, राजदीप गुप्ता सहित शिक्षक गिरिजेश अवस्थी, हबीबुर रहमान, रविंद्र मिश्रा, यासमीन बेगम, संदीप मिश्रा, मोहम्मद शोएब सहित अन्य अध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी अजय गुप्त मौर्य ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में वैज्ञानिक सोच, जिज्ञासा और नवाचार की भावना को मजबूत करती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

Share this story