वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम के वर्षगांठ पर विशेष अनुष्ठान 14 दिसंबर को

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम के वर्षगांठ पर विशेष अनुष्ठान 14 दिसंबर को


वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम के वर्षगांठ पर विशेष अनुष्ठान 14 दिसंबर को


—12 से 15 दिसम्बर तक विशेष कार्यक्रम,14 दिसंबर को मुख्य कार्यक्रम, धार्मिक अनुष्ठान,फूलों से सज रहा धाम

वाराणसी,11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के चौथी वर्षगांठ को लेकर शिवभक्तों में उल्लास छलकने लगा है। इस अवसर पर धाम में आयोजित चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों की शुरूआत शुक्रवार से होगी। पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मंदिर न्यास के अनुसार लोकार्पण समारोह में मुख्य कार्यक्रम 14 दिसंबर को होंगे। धाम में विविध धार्मिक अनुष्ठान के साथ शास्त्रीय विधी से पूजन के कार्यक्रम होंगे। अंतिम दिन 15 दिसंबर को शास्त्रीय गायन वादन के कार्यक्रम होंगे।

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य समारोह के बीच 13 दिसंबर 2021 को श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य,भव्य और विस्तारित स्वरूप को देश और शिवभक्तों के लिए लो​कार्पित किया था। इन चार वर्षो में 26 करोड़ से अधिक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ दरबार के चौखट पर मत्था टेक चुके है। श्री काशी विश्वनाथ धाम के विस्तार,सुविधा, सुगमता और सुरक्षा के चलते प्रतिदिन शिवभक्तों का रेला दर्शन पूजन के लिए उमड़ रहा है। इसमें विशिष्ट अतिथियों के साथ विदेशी राजनयिक,पर्यटक भी शामिल है।

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र के अनुसार दरबार में कड़ाके की ठंड, बरसात और गर्मी में श्रद्धालुओें की सुविधा का खास ध्यान दिया जाता है। इससे धाम में दर्शन पूजन के लिए शिव भक्तों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है।

—दरबार में चार वर्षो में श्रद्धालुओं का आंकड़ा

2021 (जनवरी से दिसंबर) — 48,42,716

2022 (जनवरी से दिसंबर) — 7,11,47,210

2023 (जनवरी से दिसंबर) — 5,73,10,104

2024 (जनवरी— दिसंबर) — 6,23,90,302

2025 (1 जनवरी से 2 दिसंबर तक) — 6,66,66,511

इन चार वर्षो में कुल 26 करोड़ 23 लाख 56 हजार 843 श्रद्धालु दर्शन पूजन कर चुके है। इसी अवधि में मंदिर में चढ़ावा लगभग 175 करोड़ से अधिक का रहा। प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान बाबा के दरबार में 45 दिनों में 2 करोड़ 67 लाख 13 हजार 004 श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाईं। 1 जनवरी से 28 फरवरी के बीच कुल 2 करोड़ 87 लाख 11 हजार 233 श्रद्धालु काशी पहुंचे। औसतन हर दिन 6.5 लाख से अधिक दर्शनार्थियों ने धाम में निर्विध्न दर्शन पूजन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story