लोस चुनाव : पहले चरण में दांव पर भाजपा के तीन मौजूदा सांसदों की प्रतिष्ठा

लोस चुनाव : पहले चरण में दांव पर भाजपा के तीन मौजूदा सांसदों की प्रतिष्ठा
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव : पहले चरण में दांव पर भाजपा के तीन मौजूदा सांसदों की प्रतिष्ठा


मेरठ, 18 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा के पहले चरण के चुनाव का बिगुल बज चुका है और 19 अप्रैल को मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चुनाव में भाजपा के तीन मौजूदा सांसदों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। भाजपा ने आठों सीटों पर कमल खिलाने के लिए प्रचार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।

19 अप्रैल, शुक्रवार को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं। पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आठ सीटों पर चुनाव हो रहा है। इनमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कैराना, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल है। पिछले कई चुनावों की तरह इस बार भी लोकसभा चुनाव का पहला चरण पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू हो रहा है। ऐसे में यहां से बनने वाले माहौल पर पूरे देश के सियासी विश्लेषकों की निगाह लगी हुई है। 2014 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ करने वाली भाजपा ने 2019 के चुनाव में अपनी कई सीटों को गंवा दिया। उन खोई सीटों पर 2024 में फिर से कमल खिलाने को भाजपा ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है। इसके साथ भाजपा के तीन मौजूदा सांसदों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है। मुजफ्फरनगर सीट से केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 में रालोद अध्यक्ष अजित सिंह को हराने वाले डॉ संजीव बालियान की राह इस बार कठिन लग रही है। कैराना के मौजूदा सांसद प्रदीप चौधरी को भाजपा ने फिर से चुनाव मैदान में उतारा हुआ है। उनके सामने भी फिर से जीत हासिल करना चुनौती बना हुआ है। रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में जीते घनश्याम लोधी भी भाजपा टिकट पर फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। आजम खान फैक्टर के बीच उनके लिए जीत हासिल करना आसान नहीं है।

बिजनौर सीट पर रालोद कोटे से चंदन चौहान एनडीए उम्मीदवार हैं। उनके सामने बसपा के विजेंद्र सिंह और सपा के दीपक सैनी चुनौती पेश कर रहे हैं। नगीना सीट पर चुनावी मुकाबला चतुष्कोणीय बन रहा है। भाजपा उम्मीदवार ओम कुमार, सपा के मनोज कुमार, आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर और बसपा उम्मीदवार के बीच सीधी टक्कर है। मुरादाबाद में भाजपा ने पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश पर फिर दांव लगाया है। उनके सामने सपा की रुचि वीरा और बसपा के मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। सहारनपुर से भाजपा के राघव लखनपाल के सामने कांग्रेस के इमरान मसूद और बसपा के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पीलीभीत सीट पर गांधी परिवार का कोई उम्मीदवार नहीं होने से चुनावी मुकाबला रोचक है। भाजपा ने यूपी के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है तो सपा से भगवत सरन गंगवार और बसपा के अनीस अहमद चुनाव लड़ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ कुलदीप/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story