लखनऊ के स्कूलों मेें बढ़ी 10 जनवरी तक छुट्टी
Jan 8, 2026, 20:42 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
लखनऊ, 08 जनवरी (हि.स.)। जनपद लखनऊ में शीतलहर, घना कोहरा एवं मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए प्री—प्राइमरी से कक्षा 08 तक संचालित सभी विद्यालयों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी ने गुरुवार काे जारी आदेश में कहा है कि कक्षा 09 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 03 बजे तक संचालित की जाएंगी। जिला प्रशासन ने पहले कक्षा 08 तक के लिए 08 जनवरी तक अवकाश घोषित किया था। ठण्ड को देखते हुए जिलाधिकारी ने 10 जनवरी तक छुट्टी बढ़ा दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

