योगी सरकार अगले वर्ष युवाओं को डेढ़ लाख सरकारी नौकरी देने की कवायद में जुटी

WhatsApp Channel Join Now
योगी सरकार अगले वर्ष युवाओं को डेढ़ लाख सरकारी नौकरी देने की कवायद में जुटी


-योगी सरकार के नाम दर्ज होगा 10 साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का रिकॉर्ड

लखनऊ, 18 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं को अगले वर्ष बड़ा तोहफा देने जा रही है। याेगी सरकार ने अगले

साल डेढ़ लाख युखाओं काे नाैकरी देने की कवादत तेज कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा के बाद वर्ष 2026 में प्रदेश के युवाओं को डेढ़ लाख सरकारी भर्ती करने की अनुमति दे दी है। यदि ऐसा हाेता है ताे वर्ष 2026 में योगी सरकार के नाम सबसे अधिक सरकारी नौकरी देने का रिकार्ड दर्ज होगा। साथ यह पहली सरकार होगी, जाे दस वर्षों में दस लाख सरकारी नौकरी देने का रिकार्ड बनाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के विभिन्न विभागों के खाली पदों की जानकारी मांगी। जानकारी के अनुसार योगी सरकार वर्ष 2026 में पुलिस विभाग में 30 हजार आरक्षी, 5 हजार सब इंस्पेक्टर के पद सहित लगभग पचास हजार नई भर्तियां हाेंगी। शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक से लेकर लेक्चरर, प्रधानाचार्य आदि के लगभग 50 हजार पदाें पर भर्ती का विज्ञापन जारी करने की तैयारी की जा रही है। इसी तरह राजस्व विभाग में 20 हजार पदों पर भर्ती होगी, जिसमें सबसे ज्यादा लेखपालों के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य, आवास विकास, कारागार, बाल विकास पुष्टाहार समेत विभिन्न विभागों में 30 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अतिरिक्त कारागार, आवास विकास, बाल विकास पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों पर भी भर्ती करने जा रही है। अलग-अलग विभागों में भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन जारी करने के काम अंतिम चरण में है। कुछ विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। प्रस्तावित भर्तियों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले साल तक योगी सरकार पहली सरकार बन जाएगी, जिसने दस साल में रिकॉर्ड दस लाख लाेगाें काे सरकारी नौकरियां दीं।

योगी सरकार पिछले साढ़े आठ वर्षों में प्रदेश के युवाओं को विभिन्न विभागों में साढ़े आठ लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दे चुकी है। यह सभी भर्तियां पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हुईं। इससे प्रदेश के युवाओं का योगी सरकार पर भरोसा मजबूत हुआ है। पहले की सरकारों में उत्तर प्रदेश में सरकारी भर्तियों में पारदर्शी माहौल नहीं था। योगी सरकार ने पुलिस विभाग में अब तक 2.19 लाख पदों पर भर्ती कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक कुल नई भर्तियां करीब डेढ़ लाख से ज्यादा होंगी। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि योगी सरकार ने प्रदेश में युवाओं को नौकरी देने के मामले में रिकार्ड बनाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

Share this story