मुरादाबाद खादी महोत्सव 2025 का शुभारम्भ

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद खादी महोत्सव 2025 का शुभारम्भ


मुरादाबाद, 16 दिसम्बर (हि.स.)। महानगर में दीनदयाल नगर कॉलोनी स्थित युवा केंद्र में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा आयोजित मुरादाबाद खादी महोत्सव 2025 का शुभारम्भ विधान परिषद डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रदर्शनी में गंगा आरोग्य धाम मुरादाबाद के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। देश के विभिन्न प्रदेशों और जनपदों से आई उत्कृष्ट खादी ग्रामोद्योग इकाइयों का एमएलसी ने भ्रमण किया और इकाइयों द्वारा तैयार किए गए आकर्षक उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी में उत्तराखंड के वूलन, रेडीमेड गारमेंट्स, सहारनपुर का वुडन हैंडीक्राफ्ट, कन्नौज का इत्र, मेरठ का अचार, सिल्क खादी, शहद, जम्मू कश्मीर के वूलन, शॉल एवं सूट, ड्राई फ्रूट, राजस्थान की नमकीन, पंजाब की जूती, भागलपुर की मशहूर खादी, ऑर्गेनिक गुड़ एवं शक्कर, मसालों के साथ-साथ भदोही की कारपेट एवं अन्य आकर्षक उत्पाद उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी 24 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story