मुख्यमंत्री योगी ने एक ट्रीलियन डॉलर अर्थव्यवस्था को लेकर किया मंथन

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री योगी ने एक ट्रीलियन डॉलर अर्थव्यवस्था को लेकर किया मंथन


लखनऊ, 16 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां 20 विभागों की समीक्षा की। उत्तर प्रदेश की 1 ट्रीलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने पर मंथन किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास को गति देने के लिए हर आयाम पर फोकस कर कार्य करना है। दो चरणों में हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में चल रही विकास परियोजनाओं को तेज गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिहं, मंत्री ओम प्रकाश राजभर समेत अन्य मंत्री शामिल हुए। इसमें सभी विभागों के प्रमुख सचिव भी बुलाए गए थे।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

Share this story