मशरूम, हल्दी एवं मोटे अनाज के उत्पादन की पद्धति प्रशिक्षण का हुआ समापन
लखीमपुर-खीरी, 21 फरवरी (हि.स.)। तृतीय वाहिनी एसएसबी के द्वारा सीमा चौकी चंदन चौकी के कार्यक्षेत्र में 25 एवं 60 ग्रामीणों को रोजगार सृजन के अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन एवं कृषि विकास हेतु मशरूम, हल्दी एवं मोटे अनाज के उत्पादन हेतु चलने वाले प्रशिक्षण का समापन बुधवार को हो गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती नागरिकों को कृषि क्षेत्र के विकास एवं रोजगार हेतु आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र के विकास में योगदान देना था। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति उप कमांडेंट, तृतीय वाहिनी एसएसबी बृजेश यादव, चंदन चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार और पंचायत के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
इस कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रीशियन एवं मशरूम, हल्दी एवं मोटे अनाज उगने की पद्धति के प्रशिक्षण के अतिरिक्त ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्त भारत अभियान, साइबर क्राइम तथा स्वच्छ भारत अभियान के बारे में भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में पंचायत के प्रधान, स्कूल के प्रधानाध्यापक तथा 25 एवं 60 प्रशिक्षु, 65 स्थानीय लोग कुल 150 लोग समिल्लित रहे । इस कार्यक्रम का समापन श्री बृजेश यादव, उप कमांडेंट, तृतीय वाहिनी, लखीमपुर खीरी, श्री हर्षल, प्रबंधक, महेंद्रा स्किल्स एवं डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा किया गया। तृतीय वाहिनी की तरफ से समवाय चंदन चौकी प्रभारी श्री रिनझीन अंगचुक, सहायक कमांडेंट, समवाय पंचपेड़ा प्रभारी निरीक्षक(सामान्य) गौड़ मोहन राय, निरीक्षक(सामान्य) अनिल कुमार चौरसिया एवं अन्य बल कार्मिक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ देवनन्दन /बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।