मथुरा सड़क हादसा : मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देगी योगी सरकार
लखनऊ, 16 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में मंगलवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए दो 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।
हुई भीषण सड़क दुर्घटना में जनहानि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस हृदयविदारक हादसे का संज्ञान लेते हुए दिवंगतों के शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। साथ ही, राहत एवं सहायता के तहत मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए, जबकि घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि प्रदान की जाए।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी घायलों का तत्काल, समुचित एवं निःशुल्क उपचार सुनिश्चित किया जाए तथा उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न होने दी जाए। इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को हरसंभव प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

