मऊ में किन्नर समाज नेग के तौर पर मांगेगा मतदान का शपथ

मऊ में किन्नर समाज नेग के तौर पर मांगेगा मतदान का शपथ
WhatsApp Channel Join Now
मऊ में किन्नर समाज नेग के तौर पर मांगेगा मतदान का शपथ


-जिलाधिकारी ने सौंपा किन्नरों को पहचान पत्र

मऊ, 22 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद के किन्नर समाज ने मतदान को सफल बनाने के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। घरों से प्राप्त होने वाले नेग (उपहार) के रूप में शत प्रतिशत मतदान का शपथ भी करवाएंगे।

जिलाधिकारी प्रवीण चंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को जनपद के सभी किन्नरों को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी किन्नरों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए शत प्रतिशत मतदान का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने कहा कि किन्नर समाज के लोग भी हमारे देश समाज के एक अंग हैं। इनको मुख्य धारा में लाने के लिए हम सभी को आगे बढ़कर आना होगा।

इस अवसर पर किन्नर समाज की अध्यक्ष हिना ने बताया कि सभी किन्नरों ने निर्णय लिया है कि बधाई के रूप में मिलने वाले नकदी व अन्य उपहार के साथ अब हम लोगों से सबसे पहले मतदान करने की शपथ करवाएंगे। उन्होंने कहा कि अरसे बाद हम जैसे घुमंतू प्रजाति के लोगों को मतदान के लिए समय से कार्ड प्राप्त हो गया है। ऐसे में देश हित में सत प्रतिशत मतदान होना भी राष्ट्र कल्याण में समाहित है।

हिन्दुस्थान समाचार/वेद/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story