मंत्री के एक्शन के बाद हरकत में आई मुजफ्फरनगर पुलिस, छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में दो शोहदे गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
मंत्री के एक्शन के बाद हरकत में आई मुजफ्फरनगर पुलिस, छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में दो शोहदे गिरफ्तार


मंत्री के एक्शन के बाद हरकत में आई मुजफ्फरनगर पुलिस, छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में दो शोहदे गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर, 03 अगस्त (हि.स.)। जनपद के नई मंडी स्थित गांधी कॉलोनी में बाइक सवार तीन शोहदों द्वारा कोचिंग सेंटर पहुंच कर दो छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में उप्र सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पुलिस को एक्शन लेने की बात कही थी। मंत्री के फरमान को पुलिस ने मानते हुए दो आरोपितों को मुठभेड़ में दबोच लिया। दोनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मुंह पर कपड़ा लपेटकर आए बाइक सवार तीन शोहदों ने कोचिंग सेंटर के बाहर छात्राओं से छेड़खानी की। इसके बाद शोहदों वहां से भाग निकले। शोहदों की हरकत वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। इस वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो शोहदों की हरकत को लेकर पुलिस की सक्रियता को लेकर सवाल खड़े हुए। वहीं मामले में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पुलिस को एक्शन लेने के निर्देश दिए। मंत्री की सख्ती और लखनऊ में मनबढ़ों के हुड़दंग के बाद पुलिस पर हुई कार्रवाई को नजीर लेते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस ने दो शोहदों उज्जवल और शुभम को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए मनचलों का पुलिस की कार्रवाई के बाद दोबारा किसी भी युवती या महिला से छेड़छाड़ ना करने की कसम खाई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की है। वहीं तीसरे की तलाश जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story