भाजपा से नहीं चुनाव आयोग से है मुकाबला : राजाराम पाल
पीडीए प्रहरी जन जागरूकता कार्यक्रम में गरजे सपाई
हमीरपुर 10 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे के दुग्ध डेयरी मार्ग में एसआईआर पीडीए प्रहरी जन जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा के एसआईआर प्रभारी पूर्व सांसद राजाराम पाल ने बुधवार को कहा कि मुकाबला भाजपा से नहीं चुनाव आयोग से है। चुनाव आयोग सरकार के दबाव में पीडीए मतदाताओं को बाहर कर रहा है।
सपा के बूथ अध्यक्ष मुस्तैदी के साथ प्रत्येक बूथ में मतदाताओं के एसआईआर फॉर्म भरवाकर जमा करायें भाजपा के साथ समाजवादी पार्टी एसआईआर के प्रति बेहद गंभीर है। इसके लिए प्रत्येक जिले में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। बुधवार को कस्बे के दुग्ध डेयरी मार्ग के हरिप्रिया गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में जिले के एसआईआर प्रभारी पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मुकाबला भाजपा से नहीं बल्कि आयोग से चल रहा है। चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर पीडीए समाज के मतदाताओं को बाहर कर रही है। यह लोकतंत्र की खुलेआम हत्या है।
उन्होंने कहा कि सभी बूथ अध्यक्ष अपने-अपने बूथों में मुस्तैदी के साथ मतदाताओं के फार्म भरवाने में सहयोग करें। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष इदरीश खान ने बताया कि सभी बूथों में बूथ अध्यक्षों ने रात दिन मेहनत करके 92 फीसदी मतदाता फॉर्म जमा करा दिए हैं। जन जागरूकता कार्यक्रम को वरिष्ठ सपा नेता शुभकरण सिंह परिहार, पूर्व जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल, पूर्व कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह यादव, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह यादव, शिवशरण यादव, नरायण दास अकेला, रामप्रकाश प्रजापति, अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव फरीद भाई, ओपी सोनकर, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजय उर्फ कल्लू यादव ने संबोधित किया। इस मौके पर लाल सिंह यादव, सलीम मंसूरी, बदलू फौजी, अशोक यादव, रण बहादुर यादव, पिंटू यादव, अभय प्रताप सिंह आदि सैकड़ों सपाई मौजूद रहे। संचालन जिला उपाध्यक्ष परशुराम प्रजापति ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

