भाकपा के वरिष्ठ नेता व लोकतंत्र सेनानी सधारी लाल वर्मा का निधन

WhatsApp Channel Join Now
भाकपा के वरिष्ठ नेता व लोकतंत्र सेनानी सधारी लाल वर्मा का निधन


बांदा, 10 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकतंत्र सेनानी सधारी लाल वर्मा (95) का बुधवार को उनके पैतृक गांव जारी में निधन हो गया। सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। प्रशासन की ओर से पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां गार्ड ऑफ ऑनर भी पेश किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र राजा राम ने दी।

ग्राम जारी निवासी सधारी लाल वर्मा पुत्र गेंदा प्रसाद वर्ष 1975 में मीसाबंदी रहे थे। वह अपने गांव के प्रधान भी रह चुके थे और सामाजिक तथा राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। बुधवार को उन्होंने अपने ही घर में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर फैलते ही ग्रामीणों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के लोग बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

अंतिम संस्कार के अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति रही। श्रद्धांजलि देने वालों में नौसाद अली लोकतंत्र सनानी (बांदा), अमित यादव (चित्रकूट, जिला सचिव भाकपा), श्यामसुंदर राजपूत (पूर्व जिला सचिव भाकपा), देवनाथ यादव, राम प्रसाद सिंह (पूर्व विधायक, चित्रकूट), राम यादव, अनुज सिंह, नायब तहसीलदार बाँदा जगदीश दीक्षित, कानूनगो राम गुलाम साहू, लेखपाल मनदीप सिंह चौहान, थाना कोतवाली देहात पुलिस दल, पप्पू प्रसाद, सलामी गार्द बांदा, रामसजीवन मिस्त्री (बबेरु) तथा विजय बहादुर सिंह एडवोकेट सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

लोकतंत्र की रक्षा और समाजिक न्याय की लड़ाई में अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले सधारी लाल वर्मा के निधन से क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। ग्रामीणों ने उन्हें सरल स्वभाव और संघर्षशील व्यक्तित्व वाला जननेता बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

Share this story