बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर,किसान की मौत

WhatsApp Channel Join Now


फर्रुखाबाद, 14 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के थाना राजेपुर क्षेत्र में रविवार को बेकाबू ट्रक ने गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक काे हिरासत में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना अमृतपुर के गांव अमैयापुर निवासी नीरज कुमार (23) अपने भाई राधेश्याम के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना लादकर रूपापुर चीनी मिल हरदोई जा रहा था। ट्रैक्टर ट्राली डबरी तिराहा पार कर शाहजहांपुर की ओर मुड़ा उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के लगते गन्ना लदी ट्रॉली पलट गई, जिससे ट्रैक्टर पर बैठे नीरज कुमार और उनका भाई राधेश्याम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल निजी वाहन से डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान नीरज की मृत्यु हो गई। राधेश्याम का इलाज चल रहा है।

राजेपुर थाना प्रभारी सुदेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया और चालक राजस्थान के नया बांस कस्बा निवासी मोहम्मद खान को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story