बिहार में डबल इंजन की सरकार भरेगी रफ्तार : योगी आदित्यनाथ

बिहार में डबल इंजन की सरकार भरेगी रफ्तार : योगी आदित्यनाथ
WhatsApp Channel Join Now
बिहार में डबल इंजन की सरकार भरेगी रफ्तार : योगी आदित्यनाथ


लखनऊ, 28 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार की नई (एनडीए) सरकार बनने पर नीतीश कुमार को बधाई दी है। योगी ने एक्स पर लिखा है- नीतीश कुमार को बिहार राज्य के मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई ! पूर्ण विश्वास है कि बिहार में बनी डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य में सेवा, सुशासन और विकास के उत्कृष्ट मानक स्थापित करेगी।’

दरअसल, बिहार में आरजेडी-जेडीयू गठबंधन की सरकार थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी से नाता तोड़ रविवार को दोपहर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और शाम को एनडीए के समर्थन से एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इनके साथ सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा समेत कई मंत्रियों ने भी शपथ ली।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story