बांग्लादेशी अत्याचार के खिलाफ यूनुस का फूँका गया पुतला

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेशी अत्याचार के खिलाफ यूनुस का फूँका गया पुतला


सुलतानपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में शुक्रवार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचारों के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बांग्लादेश सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका गया।

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के तत्वावधान में यह विरोध प्रदर्शन जिला कलेक्ट्रेट पर शुक्रवार को आयोजित किया गया। कुश भवनपुर में हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य संगठनों ने मिलकर मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेशी शासन के खिलाफ नारेबाजी की और जय श्री राम तथा वंदे मातरम के नारे लगाए।

इस मौके पर मौजूद वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डी.बी. सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। वहां के शासन का सीधा हाथ है। उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश में हस्तक्षेप कर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। डॉ. सिंह ने सभी हिंदुओं से घरों से बाहर निकलकर सरकार को जनता के आक्रोश का एहसास कराने की अपील की। डॉ. सिंह ने 'आतंकवादियों' और 'जिहादियों' के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात कही। उन्होंने इसे केवल एक देश की नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए इस्लाम के कट्टरपंथी स्वरूप से उपजी समस्या बताया।

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार से अपेक्षा जताई कि हिंदुओं की भावनाओं को समझें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठोस कदम उठाएं। उनका कहना था कि वे अपने हिंदू भाइयों को असुरक्षित नहीं देख सकते। सरकार को अपनी उपस्थिति और प्रभाव का इस्तेमाल करना चाहिए।

नागेंद्र सिंह ने मांग की कि देश के किसी भी हिस्से में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों को तुरंत बाहर निकाला जाए। उन्होंने कहा, पुतला फूंकने से काम नहीं चलेगा, हम सरकार से इस मामले में निर्णायक हस्तक्षेप की मांग करते हैं।

---

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त

Share this story