फिरोजाबाद: सपा के पक्ष में वोट कराये जाने को लेकर बीएलओ गिरफ्तार
फिरोजाबाद, 07 मई (हि.स.)। जनपद फिरोजाबाद में चल रहे मतदान के दौरान गड़बड़ी के आरोप में पुलिस ने एक बीएलओ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जसराना थाना प्रभारी का कहना है कि गांव नगला घनी से एक बीएलओ को उठाया गया है। उसका नाम संजय कुमार बताया जा रहा है। वह सपा के बस्ते पर बैठकर पर्ची बना रहा था। सपा के पक्ष में वोट कराये जाने को लेकर बीएलओ को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि मतदान धीमा चल रहा है। मतदातओं को पुलिस परेशान कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक
/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।