फर्रुखाबाद : टक्कर मार कर कार सवार पत्रकार पर जानलेवा हमला
फर्रुखाबाद, 15 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में शहर कोतवाली क्षेत्र में एक न्यूज़ चैनल के जिला संवाददाता पर रविवार को देर रात उनकी गाड़ी में कार सवार बदमाशाें ने टक्कर मार कर दूसरी बार जानलेवा हमला किया है। हमले की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई
है। पीड़ित पत्रकार ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसपी आरती सिंह ने घटना का खुलासा करने के लिए एक दिन का समय लिया है।
आवास विकास में रहने वाले ऋषि सेंगर सुदर्शन न्यूज़ चैनल के जिला संवाददाता के पद पर कार्यरत है। उनके द्वारा माफिया और अपराधियों के विरुद्ध लगातार चैनल पर खबरें चलाई जाती है। इस बात से जिले में आपराधिक गतिविधियाें में लिप्त अपराधी संवाददाता से खुन्नस रखते हैं। बीती
रात रविवार की रात ऋषि सेंगर अपने ताऊ के बेटे विनय सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उसे आवास विकास के एक हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। अस्पताल के बाहर उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। इसी दौरान गाड़ी नंबर यूपी 1414 सीएन 2066 से आए कुछ बदमाशाें ने पत्रकार काे कार में बैठा हाेना
जानकर उसमें तेजगति से जान से मारने की नीयत से टक्कर मार दी। इस टक्कर में पत्रकार की गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस टक्कर से पूर्व ही पत्रकार ऋषि सेंगर अस्पताल में जा चुके थे। घटना देख राहगीर इकठ्ठा हाेते देख कार सवार बदमाश
भाग निकले। पत्रकार पर हुए इस हमले को लेकर अन्य पत्रकारों में रोष व्याप्त है।
इस हमले काे लेकर पीड़ित पत्रकार ने बताया कि उन पर पहले पर वाहन से टक्कर मारकर जान से मारने की काेशिश की चुकी है। उन्हाेंने बताया
कि 6 माह पूर्व बुलेट से जाते समय उन्हें टक्कर मारकर जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें उन्हें सिर में गंभीर चोटें आई थी।
देर रात हुए इस हमले काे लेकर पीड़ित पत्रकार ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह से शिकायत करते हुए हमलावराें की गिरफ्तारी की
मांग की है। मामले में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने साेमवार काे बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावराें की पहचान
करते हुए गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम काे लगाया गया है। घटना का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

