पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भड़के परिजन, शिवानी के अंतिम संस्कार से किया इनकार
सीतापुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बलरामपुर में शनिवार शाम उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई, जब 19 वर्षीय शिवानी का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचते ही परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से साफ इनकार कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना बताए जाने से परिजन भड़क उठे और पुलिस कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
मृतका के पिता शिशुपाल यादव ने स्पष्ट आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है, जबकि पुलिस इसे आत्महत्या या दुर्घटना बताने की कोशिश कर रही है। परिजनों का कहना है कि सच्चाई को दबाया जा रहा है और मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो रही।
गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर शिवानी घर से शौच के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद शुक्रवार शाम गांव के पूरब स्थित तालाब से उसका शव बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतका के भाई गुरदीप ने शव से लॉकेट गायब होने की बात कहकर हत्या की आशंका को और गहरा कर दिया है। परिजनों का कहना है कि अगर यह डूबने की घटना होती तो जेवरात कैसे गायब हो गए।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक बलवंत शाही ने बताया कि चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है, पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई है और विसरा सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। अंतिम संस्कार न करने की बात पर थानाअध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को शाम हो गई थी परिजनों ने कहा है कि नामजद रिपोर्ट दर्ज की जाए उनकी मांग पर तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल गांव में आक्रोश का माहौल है और परिजन न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं। सवाल यह है कि क्या शिवानी की मौत सच में हादसा है या फिर किसी साजिश का शिकार हुई एक मासूम बेटी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

