पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर नहीं माने परिजन, हंगामें के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज
सीतापुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गुरधपा के मजरा बलरामपुर में 19 वर्षीय शिवानी की मौत का मामला अब पूरी तरह हत्या की ओर बढ़ता दिख रहा है। कड़ी मशक्कत एवं मुकदमा लिखने के आश्वासन पर रविवार को दोपहर बाद परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया।
बता दें कि, शुक्रवार देर शाम तालाब में उतराता मिला युवती का शव पोस्टमार्टम के बाद जब शनिवार को घर पहुंचा था तो परिजन भड़क उठे और अंतिम संस्कार से साफ इनकार कर दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना बताए जाने से परिजन आक्रोशित हो गए और पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया।
परिजनों का कहना था कि शिवानी की हत्या कर शव तालाब में फेंका गया है। शव घर पहुंचते ही हंगामा शुरू हो गया और गांव में तनाव की स्थिति बन गई। परिजन आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। काफी देर तक चले हंगामे और पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, तब जाकर रविवार को शव का अंतिम संस्कार हो सका।
मामले में पुलिस ने मृतका के पिता शिशुपाल यादव की तहरीर पर बलरामपुर निवासी पुरुषोत्तम तथा उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी बलवंत शाही ने रविवार शाम बताया कि नामजद व अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
फिलहाल गांव में आक्रोश का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर मौत डूबने से हुई थी तो हत्या का मुकदमा क्यों दर्ज किया गया। शिवानी की मौत हादसा थी या साजिश, इसका जवाब अब पुलिस जांच और आने वाली कार्रवाई पर टिका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

