पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ का मतदान सोमवार को

WhatsApp Channel Join Now

जौनपुर ,14 दिसंबर (हि.स.)। यूपी के जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का चुनाव सोमवार को सुबह 9 बजे से शुरू होगा, जो 2 बजे तक चलेगा। जिसमें 22 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सभी तरह की तैयारी कर दी गई हैं।

बता दें कि शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के चुनाव के लिए मतदान सुबह 9 बजे से शुरू होकर 2 बजे तक चलेगा। चुनाव अधिकारी प्रो. सुजीत सुरजीत यादव ने निर्देश दिया है कि चुनाव मतदान के समय कर्मचारियों को कर्मचारी होने का आई पहचान प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। जिसके प्रमाणित होने पर ही मतदान कर सकेंगे। इसके अलावा मोबाइल समेत इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर प्रतिबंध रहेगा। कुलल 260 कर्मचारी मतदान करेंगे। उसके बाद गिनती होगी 3 बजे के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक सभागार में संपन्न कराई जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस मौजूद रहेगी ।

बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए पूर्व महामंत्री डॉ स्वतंत्र कुमार, वरिंदर यादव, उपाध्यक्ष पद के लिए पूर्व उपाध्यक्ष सुशील प्रजापति ,धीरज श्रीवास्तव, हेमंत कुमार दुबे ने नामांकन किया। महामंत्री पद के लिए राधेश्याम सिंह मुन्ना ऋषि रघुवंशी जैसलाल यादव ने नामांकन किया है। इन्हीं पदों पर लड़ाई होगी। इसके अलावा संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष एवं सदस्य पद पर सभी नामांकन कर्ता निर्विरोध चुन लिए गए । जिसमें संयुक्त मंत्री पद पर कैलाशनाथ यादव, दूधनाथ यादव, कोषाध्यक्ष पद पर उमाशंकर यादव, सदस्य पद पर बृजेश सिंह, दिनेश कुमार यादव, मनु मिश्रा ,विनोद गौतम ,छोटेलाल यादव, विजय यादव ,डा.दिलगीर हसन, अनिल सिंह वित्त, अनिल कुमार सिंह कु.कार्यालय, प्रमोद विश्वकर्मा, अखिलेश शुक्ला निर्विरोध चुने गये।

इस संबंध में रविवार को बात करते हुए चुनाव अधिकारी प्रो. सुरजीत यादव ने बताया कि कुलपति के दिशा निर्देश में चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी । सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में चुनाव मतदान होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story