पूर्व बीडीओ की आईडी हैक कर 12 विकास कार्य के मामले में सीडीओ ने दिए जांच के आदेश
मुरादाबाद, 07 फरवरी (हि.स.)। बिलारी विकास खंड क्षेत्र में पूर्व में तैनात रहे बीडीओ की आईडी हैक कर 12 विकास कार्य स्वीकृत कर देने के मामले में तत्कालीन बीडीओ के स्पष्टीकरण के बाद मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने बुधवार को उपायुक्त श्रम रोजगार को विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
सुमित यादव ने बताया कि बिलारी विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत किशनपुर और रुस्तम नगला समेत चार ग्राम पंचायतों में करीब 50 लाख रुपये के 12 विकास कार्य की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति स्थानांतरित हो चुके बीडीओ सूर्यप्रकाश की आईडी से प्रदान कर दी गई।
सीडीओ ने बताया कि मुख्यालय मनरेगा के कार्यों की मुख्यालय पर कराई गई मॉनीटरिंग में यह मामला पकड़ में आया। जिसके बाद तत्कालीन बीडीओ से स्पष्टीकरण तलब किया। जिसके उत्तर में तत्कालीन बीडीओ ने बीती 05 फरवरी को पत्र देकर अवगत कराया कि संबंधित सभी 12 कार्यों की शो हो रही आईडी उनके द्वारा न तो सृजित की गई है और न ही उसमें प्रदर्शित कार्यों की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी विस्तृत जांच उपायुक्त श्रम रोजगार को सौंपी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।