पुलिस ने लापता छात्र को सकुशल बरामद किया

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस ने लापता छात्र को सकुशल बरामद किया


सीतापुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में हरगांव थाना क्षेत्र से लापता हुए सातवीं कक्षा का छात्र जितिन पुत्र अनिल को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। छात्र के सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने पुलिस की तत्परता की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

थाना हरगांव क्षेत्र के कल्लापुर गांव का निवासी छात्र जितिन सेलूमऊ इंटर कॉलेज में पढ़ता है। शनिवार को स्कूल से छुट्टी के बाद वह अपने घर नहीं पहुंचा। घबराए परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। जिस पर उन्हाेंने झरेखापुर चौकी प्रभारी राजेश कुमार सरोज काे जानकारी दी। पुलिस की टीम छात्र की तलाश में जुटी। पुलिस ने स्कूल परिसर, गांव, बाजार और आसपास के क्षेत्रों में तलाश की। इसके साथ ही तकनीकी संसाधनों व सीसीटीवी फुटेज की मदद ली।

थाना प्रभारी बलवंत शाही ने बताया कि लापता छात्र जितिन को आज सीतापुर कैंट रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

Share this story