पिकअप वाहन की टक्कर से अलाव ताप रहे किशोर की मौके पर ही मौत, चालक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

बाराबंकी, 03 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर अपने घर के आगे अलाव जलाकर ताप रहा था। इसी बीच एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के गांव विशुनपुर की है। जहां पर स्थानीय निवासी सत्यम पुत्र संजय उम्र (13) वर्ष शनिवार की सुबह अपने घर के आगे अलाव जलाकर इस भीषण ठंड से बचने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच अचानक तेज रफ्तार आ रहे पिकअप वाहन ने बैठे किशोर को रौंद दिया। घटना के बाद चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी। इस बीच ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया। कुछ किलोमीटर दूर स्थित क्षेत्र के बसारी गांव में ग्रामीणों ने वाहन और चालक को फरार होने से पहले ही पकड़ लिया। मोकै पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना किन परिस्थितियों में हुई, उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद विधिक व आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story