पहाड़ी बंधी में डूबकर मजदूर की मौत, एमपी से आकर मीरजापुर में करता था काम

WhatsApp Channel Join Now
पहाड़ी बंधी में डूबकर मजदूर की मौत, एमपी से आकर मीरजापुर में करता था काम


मीरजापुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत अहिरुपुर गांव के पश्चिम दिशा में स्थित पहाड़ी बंधी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार देर रात का है। मृतक की पहचान मूल रूप से मध्य प्रदेश के सिंधी जनपद के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत करमाई गांव का निवासी दल प्रताप सिंह (23)के रूप में हुई है, जो घटना स्थल के पास स्थित एक कटर प्लांट पर मजदूरी कर जीवन यापन करता था।मृतक युवक कुछ समय से सोनपुर गांव में रहकर पत्थर काटने का कार्य कर रहा था।

अहरौरा थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा मनीराम यादव ने शनिवार काे बताया कि बीती देर रात स्थानीय लोगों ने आपात सेवा 112 पर सूचना दी कि सोनपुर घाटी से जाने वाले मार्ग के पास अहिरुपुर गांव के पश्चिम स्थित पहाड़ी बंधी में एक युवक डूब गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी माैत हाे चुकी थी। स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान कर परिजनों को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद आज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story