पब्लिक स्कूल में मूर्ति स्थापना संस्कार का वाहक : सतीश शर्मा
अयोध्या, 10 दिसम्बर (हि.स.)। के आर सी ग्रुप आफ एजुकेशन के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के नागरिक खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने माता-पिता के नाम को आगे बढ़ते हुए शिक्षा के मंदिर की स्थापना करके शिक्षा का प्रचार प्रसार करने वाले सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अखिलेश दुबे परिवार की प्रशंसा किया। कार्यक्रम में गरीब महिलाओं एवं पुरुषों को कम्बल वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया।
उन्हाेंने कहा कि शिक्षा मंदिर संस्कार का वाहक है। देश के मशहूर भजन गायक गोपालजी एवं देश भर के वीआईपी का जमावड़ा सोहावल के परानापुर गांव के प्रतिष्ठित सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अखिलेश दूवे परिवार के अपने पूर्वजो की मूर्ति स्थापना का भव्य समारोह बुधवार काे दिन से शुरू होकर देर रात तक चला। माता पिता की यादगार में दूबे परिवार द्वारा स्थापित के. आर .सी. ग्रुप द्वारा स्थापित शिक्षामंदिर, के.आर. सी पब्लिक स्कूल राष्ट्रीय राजमार्ग बरवा अयोध्या के प्रांगण में मूर्ति स्थापित किया। जिसको ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए साज सज्जा की तैयारी युद्ध स्तर पर कराने मे दिन रात दूबे परिवार के प्रतिष्ठित समाज सेवी शोभनाथ दूबे उर्फ पप्पू दूबे लगे रहे।
लखनऊ उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ देश व प्रदेश के अनेक वीआईपी कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम को ऐतिहासिक और भव्य स्वरूप देने में लगे वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दुबे ने बताया कि हमारे आदर्श बाबा छेदी दुबे एवं माता कलावती एवं पिता रामचंद्र दुबे के यादगार में इस शिक्षा मंदिर को समाज में शिक्षा का प्रकाश फैलाने के उद्देश्य से इस शिक्षा मंदिर की स्थापना की गई है। जनता में इस संदेश को फैलाने के लिए अपने कर्मयोगी पिता स्वर्गीय रामचंद्र दुबे एवं माता कलावती की मूर्ति की स्थापना का भव्य कार्यक्रम रखा है।
मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय मयूख मीडिया प्रवक्ता भाजपा बिहार विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के नागरिक आपूर्ति खाद्य राज्य मंत्री सतीश शर्मा अतिथि प्रदीप बाला साहब कारते नाना बीजेपी धुले महाराष्ट्र, आलोक पांडे गोपाल लोक गायक बिहार , मनीष पटेल उद्योगपति अहमदाबाद गुजरात पार्थ मनु भाई रावल जी सुमित स्कूल परिवार अहमदाबाद राजेश चौधरी जी एमएलए मार्ट मथुरा सहित स्थानीय बिशिष्ट जन भाजपा मिल्कीपुर विधायक चन्द्रभानु पासवान पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा कमला शंकर पान्डेय कृष्ण कुमार उर्फ खुन्नू पान्डेय अखिलेश दूवे आदि भारी संख्या उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के बच्चों में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति करके सबका मनमोहन लिया बिहार से आए लोग गायक आलोक पांडे गोपालजी के गीतों सा जनता ने खूब आनंद उठाया।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

