पत्नी की आत्महत्या के बाद सिपाही पति ने की खुदकुशी
- ऊंचाहार कोतवाली में तैनात था सिपाही , इसी साल हुई थी शादी
रायबरेली,18अक्टूबर(हि. स.)। गांव में पत्नी द्वारा आत्महत्या की सूचना से आहत सिपाही ने अपने आवास में फंदा लगाकर जान दे दी । उसका शव उसके आवास में फंदे पर लटकता मिला है । घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । उसके आवास पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है ।
यह घटना शुक्रवार अपराह्न हुई है । ऊंचाहार कोतवाली में तैनात सिपाही उपमेंद्र सिंह पुत्र राम नारायण सिंह औरैया जनपद के बनारसीदास का रहने वाला था । वह करीब दो साल से ऊंचाहार कोतवाली में तैनात था । शुक्रवार को उसकी कोतवाली में पहरा ड्यूटी थी । दोपहर एक बजे उसने अपनी ड्यूटी खत्म की , उसके बाद नगर के गायत्री नगर मुहल्ले में अपने किराए के मकान में चला गया । दोपहर बाद करीब तीन बजे मुहल्ले के लोग उसके कमरे की ओर गए और उसका दरवाजा खोला तो दंग रह गए । सिपाही का शव एक रस्सी के सहारे छत की हुक से लटक रहा था । आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली को दी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । तत्काल मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और सिपाही के शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया गया । बताया जाता है कि शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजे उसकी पत्नी संतोषी ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी । अनुमान लगाया जाता है कि पत्नी की मौत की सूचना मिलने के बाद सिपाही ने यह कदम उठाया है । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।