न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता ने किया पुस्तक का विमोचन

WhatsApp Channel Join Now
न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता ने किया पुस्तक का विमोचन


- उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता बृजेश कुमार की लिखित पुस्तक ‘लॉ ऑफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग’ का विमोचन

प्रयागराज, 18 दिसंबर(हि.स.)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के ऐतिहासिक लाइब्रेरी हाल में न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पाण्डे और महासचिव अखिलेश कुमार शर्मा ने उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता बृजेश कुमार द्वारा लिखित पुस्तक ‘लॉ ऑफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग’ का विमोचन किया।

इस अवसर पर अपर महाधिवक्ता महेश चन्द्र चतुर्वेदी और अधिवक्ता सत्य प्रकाश राय उपस्थित रहे। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता का माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत और अभिनन्दन किया। बार के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पाण्डे ने कहा कि पुस्तक के लेखक बृजेश कुमार प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं, जिनके अथक प्रयास से उनके द्वारा यह पुस्तक का प्रकाशन हुआ। कहा कि इस पुस्तक के भाग सात में यह स्पष्ट रूप से उल्लिखित है कि किस प्रकार से उक्त मुकदमे में दोषी व्यक्ति की जमानत कराई जाए, जो कनिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए विशेष रूप से सहयोगी है। महासचिव अखिलेश कुमार शर्मा ने कहा कि यह पुस्तक अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों एवं विधि के छात्रों के लिए अत्यन्त लाभकारी सिद्ध होगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश पाण्डे तथा संचालन महासचिव अखिलेश कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्षगण अमित कुमार सिंह, विवेक मिश्र, राजकुमार त्रिपाठी, हनुमान प्रसाद मिश्र, दिनेश वरूण, संयुक्त सचिव प्रशासन बैरिस्टर सिंह, शशि कुमार द्विवेदी, रामेश्वर दत्त पाण्डेय, बिन्दु कुमारी, अंजनी कुमार मिश्र सहित कार्यकारिणी के सदस्यगण उपस्थित रहे। यह जानकारी संयुक्त सचिव प्रेस रामेश्वर दत्त पाण्डेय ने दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story