नैमिषारण्य में हेलीपैड को जोड़ने वाली सड़क का होगा चौड़ीकरण

WhatsApp Channel Join Now
नैमिषारण्य में हेलीपैड को जोड़ने वाली सड़क का होगा चौड़ीकरण


नैमिषारण्य में हेलीपैड को जोड़ने वाली सड़क का होगा चौड़ीकरण


नैमिषारण्य में हेलीपैड को जोड़ने वाली सड़क का होगा चौड़ीकरण


नैमिषारण्य में हेलीपैड को जोड़ने वाली सड़क का होगा चौड़ीकरण


सीतापुर, 09 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग प्रमुख सचिव अमृत अभिजात मंगलवार को नैमिषारण्य पहुंचे और यहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीपैड, मल्टीस्टोरी पार्किंग, पंचमुखी प्लाजा, मां ललिता देवी मंदिर, मुरारका बड़ी धर्मशाला, चक्रतीर्थ और राजघाट में चल रही गतिविधियों का जायजा लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने हेलीपैड के पास अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार करने और हेलीपैड को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण कराने के निर्देश दिए। मल्टीस्टोरी पार्किंग की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी कार्यों का सत्यापन तत्काल शुरू कराया जाए और पार्किंग तक जाने वाले मार्गों को चौड़ा किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके। मां ललिता देवी पंचपराग कुंड की नियमित सफाई सुनिश्चित करने और उचित स्थानों पर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए।

प्रमुख सचिव ने मुरारका बड़ी धर्मशाला को हेरिटेज मॉडल पर विकसित करने की बात कही, जिसमें म्यूजियम, लाइटिंग और साउंड सिस्टम की आधुनिक व्यवस्था शामिल हो। चक्रतीर्थ में निर्माणाधीन गेट को जल्द पूर्ण कराने और सभी कार्यों को मानक के अनुरूप कराने पर जोर दिया। वहीं राजघाट पर पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने सिंचाई विभाग से समन्वय बनाकर लंबित प्रस्तावित कार्यों को तेजी से पूरा करने को कहा। साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा प्रशिक्षित गाइडों की नियुक्ति शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के उपरांत प्रमुख सचिव ने मां ललिता देवी मंदिर और चक्रतीर्थ में पूजन-अर्चन किया। इसके बाद हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि पूर्ण कार्यों को जल्द हैंडओवर किया जाए तथा चल रहे कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर अब तक हुए और प्रस्तावित कार्यों की जानकारी साझा करने को भी कहा। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, एसडीएम मिश्रिख शैलेन्द्र मिश्रा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

Share this story